Hindi Love Shayari
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक जहां तक तुम हो, |
Love Shayari
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।
लव शायरी
हर दिल का एक राज़ होता है,
हर बात का एक अंदाज़ होता है ..
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर ,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है..
Love Shayari 2022
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Love Shayari In Hindi
कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो,
जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡 बेकरार तो करो,
जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में एक रौशनी 💡 सी होती है,
एक बार मेरी तरह मुझे तुम प्यार 💝 तो करो।
लव शायरी हिंदी में
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
क्या विश्वास नही तुम्हे हमारे विश्वास पे आज
तुम फिर से ज़रा मेरी बातों पे एतबार तो करो
यूँ ना कहो मुझे बेवफा, मैं बेवफा नही हूँ
तुम मेरी वफ़ा को ज़रा समझने की कोशिश तो करो
Hindi Love Shayari
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तन्हा करे,
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।
शायरी लव स्टोरी 2020
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं।
love shayari in hindi for girlfriend
mohहब्बत💕 जब ↬कभी भी होगी याद✌🏼₹खना,😍😇तुम से ही
होगी और बा₹ « —बा₹ होगी..!!😘৲🔛👫🎏
Hindi Shayari
💞 छू ��ूँ तुझे या तुझमें ही बस जाऊँ...
लब्ज लिखूँ या खामोश हो जाऊँ....
करूँ- इश्क या करूँ- मोहब्बत.....
थोड़ा सा तो दिखा प्यार.....
........जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊ💞
Hindi Love Shayari
जिंदगी एक लहर 🌊 थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।
0 Comments